Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की दुकानों की जांच को पहुंची बीडीए टीम, नोटिस थमाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की नव निर्मित दुकानों की जांच के लिए आज दोपहर बाद बरेली विकास प्राधिकरण की टीम दल-बल के साथ पहुंच गई। अचानक ही बीडीए की टीम को पहुंचा देखकर वहां भारी भीड़ जुट गई।

बरेली विकास प्राधिकरण की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था। बीडीए की टीम के मौके पर पहुंचने से काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा। 

बता दें, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भाई तौसीफ रजा के बेटे फैज रजा ने कुछ समय पहले परमात्मा शरण के बेटे धीरज माथुर और नीरज माथुर से कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर में रावण वाली गली के पास जमीन खरीदी थी।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: सपा को लगा झटका, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने थामा भाजपा का दामन

आरोप है कि फैज रजा ने उस जमीन पर बगैर बीडीए से परमिशन के दुकानों का निर्माण करा दिया। जब बीडीए के अधिकारियों को पता चला कि बगैर स्वीकृति के दुकानें बना दी हैं तो बीडीए की टीम जांच के लिए पहुंची। नपाई के बाद बीडीए की टीम चार दिन का अल्टीमेटम देकर चली गई।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ नोटिस जारी, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार