Bareilly News: सपा को लगा झटका, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने थामा भाजपा का दामन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

सीबीगंज के महेशपुर निवासी सत्येंद्र यादव छात्र राजनीति के दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे। वह समाजवादी पार्टी की छात्र सभा इकाई से महामंत्री का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

आज उन्होंने लखनऊ भाजपा कार्यालय पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में हुए समारोह में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। सत्येंद्र यादव समाजवादी पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के साथ-साथ महानगर उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। अचानक उनका भाजपा में जाना समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की दुकानें तोड़ने पहुंची बीडीए की टीम, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार