काशीपुर में भाजपा के जिला मंत्री अमित सिंह के आवास पर ईडी का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने आज तड़के सुबह 7.30 बजे काशीपुर के श्यमपुरम में आलू फार्म में भाजपा के जिला मंत्री अमित सिंह के आवास पर छापा मारा है। 

ईडी का यह छापा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पड़ रहे छापों से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि आज कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत उनके तमाम करीबियों के वहां ईडी के छापे मारे गए हैं।

समझा जा रहा है कि भाजपा नेता के निवास पर भी इसी सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही है। ईडी की 6 सदस्य टीम भाजपा नेता के निवास पर सुबह से मौजूद है और अमित सिंह व उनके परिवार से पूछताछ कर रही है।