Kanpur News: पत्नी ने ससुराल आने से किया इन्कार, पति ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर दी जान
कानपुर में युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान।
कानपुर के काकादेव थानाक्षेत्र में पत्नी ने ससुराल आने से इन्कार करने पति ने मोबाइल पर वीडियाे बनाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में पत्नी ने ससुराल आने से इन्कार किया तो परेशान पति ने मोबाइल पर वीडियो बना फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने कमरे की खिड़की से फांसी पर बेटे का लटकता शव देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
काकादेव के चंदेल चौराहे के रहने वाले रामस्वरूप के 30 वर्षीय पुत्र दीपू राजुपूत बैट्री की दुकान में काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे। पिता ने पुलिस को बताया कि उसने बिहार की रूबी से प्रेम विवाह किया था। पिता का आरोप है, कि तीन माह से उसकी पत्नी बिहार में रहने चली गई थी। जिसके बाद बेटा लगातर उसे फोन करके बुला रहा था।
लेकिन हर बार उसकी पत्नी आने स इन्कार कर देती थी। आरोप है, कि बेटे ने मंगलवार रात एक बार फिर पत्नी को फोन कर ससुराल आने के लिए कहा। कहा कि अब न आने पर वह आत्महत्या कर लेगा। पिता का आरोप है, कि इस पर उसकी पत्नी ने आत्महत्या करने के लिए उकसा दिया। इस बात से क्षुब्ध होकर बेटे ने पहले मोबाइल पर फांसी का फंदा लगाते हुए रिकार्डिंग करते हुए अपनी जान दे दी।
घटना के बाद मां गोमती बेटे का शव फंदे से लटकता देख अचेत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने मामले की जांच कर परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद मोबाइल को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने जानकारी दी है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: बेड पर बच्ची को बैठाकर मां ने फांसी लगाकर दे दी जान… नजारा देखकर लोगों के उड़ गए होश
