Kanpur Suicide: बेड पर बच्ची को बैठाकर मां ने फांसी लगाकर दे दी जान… नजारा देखकर लोगों के उड़ गए होश
कानपुर में बेड पर बच्ची को बैठाकर मां ने फांसी लगा दी जान
कानपुर में बेड पर बच्ची को बैठाकर मां ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंदकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया।
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में महिला ने बच्ची को बेड पर बैठाकर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्ची के तेज-तेज रोने पर परिजन उसे ढूंढने लगे। इसके बाद बंद कमरे से बच्ची की आवाज आई तो महिला को आवाज देकर बुलाया गया। इस दौरान अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने के कारण उन लोगों को शंका हुई।
इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। जहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए गए। आनन-फानन बच्ची को गोद में लिया गया और घटना की जानकारी मायके पक्ष और पुलिस को दी गई।
जिला फतेहपुर के थाना ललौली के ग्राम दसौली निवासी रामलखन निषाद ने पुलिस को बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी लक्ष्मी की शादी तीन साल पहले पनकी थानाक्षेत्र के महादेव नगर के रहने वाले सनी निषाद के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्हें 14 माह की बेटी माही है। लक्ष्मी के ससुर राजेश ने पुलिस को बताया कि सनी प्राइवेट ड्यूटी करता है। रात में सब कुछ ठीक था इसके बाद बहू लक्ष्मी कमरे में बच्ची माही को अंदर लेकर चली गई।
इसके बाद वह लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। काफी देर बाद माही की तेज-तेज से रोने की आवाज आने लगी। पहले वह लोग कुछ समझ नहीं पाए। इसके बाद जब बच्ची ज्यादा रोने लगी तो उन लोगों को शंका हुई। ससुर राजेश ने बताया कि वह और सास सुनीता कमरे के बाहर से बहू को आवाज देने लगी। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
पुलिस को बताया कि इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। जहां रस्सी के सहारे बहू लक्ष्मी का शव फांसी के फंदे से लटका था। बताया कि यह दृश्य देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
इस मामले में लक्ष्मी के पिता का आरोप है, कि पति ने उनकी बेटी की हत्या करने के बाद फांसी का रूप देने के लिए लटका दिया। इस संबंध में पनकी इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। मायके पक्ष ने आरोप लगाए हैं, मामले की जांच कर कार्रवाई काी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Weather Forecast Kanpur: सूरज चमका तो मिली मौसम के तीखे तेवर से राहत... धूप देख चमके चेहरे
