Weather Forecast Kanpur: सूरज चमका तो मिली मौसम के तीखे तेवर से राहत... धूप देख चमके चेहरे
कानपुर में सूरज चमका तो मिली मौसम के तीखे तेवर से राहत
कानपुर के मौसम के तीखे तेवर से जनजीवन बेहाल है। बच्चे सुबह ठिठुरते स्कूल गए। बुजुर्ग भी रजाई में दुबके रहे। दोपहर बाद सूरज के चमकने से राहत मिली।
कानपुर, अमृत विचार। मौसम के तीखे तेवर से जनजीवन बेहाल है। बच्चे सुबह ठिठुरते स्कूल गए। बुजुर्ग भी रजाई में दुबके रहे। दोपहर बाद सूरज के चमकने से राहत मिली। अनुमान है कि अभी मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा। अगले पांच दिन में नमी अधिक होने से सुबह व शाम कोहरा रहेगा। मध्यम बादल भी छा सकते हैं। दोपहर में तेज हवाओं के चलते बादल टिक नहीं पाएंगे।
बारिश के बाद बदला मिजाज से सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार की सुबह भी बादलों व कोहरे में सूरज छिपा रहा। सुबह माता-पिता बच्चों को साल में लपेटे स्कूल छोड़ने गए। सुबह 9 बजे के बाद तक सड़कों पर सन्नाटा रहा। कार्यालय खुलने के समय जरूरी काम को ही लोग निकले। दोपहर में बादल छटने के बाद सूरज चमका तो राहत मिली। लौटते समय बच्चों के चेहरे खिल गए।
फरवरी माह में शुरू में ही बारिश से पिछले छह दिन से बढ़ी सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को दोपहर बाद निकली धूप से राहत की उम्मीद जगी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से कम 2.6 डिग्री से कम 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 2.2 किमी प्रति घंटे की उत्तर पश्चिम से हवा चलने से बादल छट गए।
बूंदाबांदी होने से 0.4 मिमी बारिश भी दर्ज की गई। सीएसए के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन में नमी की मात्रा अधिक होने से सुबह-शाम कोहरा रहेग। हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं। दोपहर में तेज हवाएं चलेंगी। इससे सूरज निकलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: कलेक्ट्रेट मल्टी लेबल पार्किंग प्लान रीडिजाइन होगा, अफसरों ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश
