Kanpur News: कलेक्ट्रेट मल्टी लेबल पार्किंग प्लान रीडिजाइन होगा, अफसरों ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कलेक्ट्रेट मल्टी लेबल पार्किंग प्लान रीडिजाइन होगा

कानपुर में कलेक्ट्रेट मल्टी लेबल पार्किंग प्लान रीडिजाइन होगा। पीछे का खाली स्थान भी शामिल होगा। गंगा पुल से कैंट द्वार तक ग्रीन बेल्ट विकसित होगी।

कानपुर, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट की मल्टी लेबल पार्किंग की डिजाइन फिर से बनेगी। पीछे के खाली स्थान को पार्किंग में शामिल किया जाएगा। जाजमऊ गंगा पुल से कैंट द्वार तक ग्रीन बेल्ट का विकास होगा। मंडलायुक्त अमित कुमार व डीएम राकेश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अफसरों की टीम के साथ मौके पर जाकर दोनों स्थलों का निरीक्षण किया।

जाजमऊ पहुंचे आला अफसरों ने मार्ग के दोनों तरफ भवनों के सामने पेंटिंग का काम देखा।केडीए के अफसरों को निर्देश दिए गए कि सेंट्रल डिवाइडर पर पौधे लगाकर उद्यान की तरह विकसित किया जाए। जाजमऊ पुल से पुरानी चुंगी मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था कराने, रोड वाइडिंग, डिवाइडर, नाला फुटपाथ का कार्य कराकर ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा।

सड़क का सुंदरीकरण ट्रैफिक पुलिस के साथ रि-डिजाइन किया जाए। इससे यह उपयोगी साबित होगा। सुगम यातायात में कारगर भी होगा। यह निर्देश दिया गया कि अवैध कब्जे मार्ग अतिक्रमण मुक्त किया जाए। बस स्टैंड, आटो, टैक्सी स्टैंड के लिए उचित स्थान विकसित किया जाएगा। सवारी लेने के लिए स्थान तय किया जाए। 

गोपालनगर, यशोदानगर की विद्युत लाइन भूमिगत होंगी

मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त व मुख्य अभियन्ता केस्कों के साथ मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम के तहत विकास को  गोपाल नगर, यशोदानगर, बर्रा, कर्रही की सड़कों को देखा। केस्को के साथ विद्युत लाइनों को भूमिगत कराने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्देश दिए गए कि सड़कें सकरी हो। विद्युत लाइन शिफ्ट कराने की रुपरेखा की रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश दिए।

कर्रही रोड की रिपोर्ट मांगी गई

कर्रही रोड सड़क में भी विद्युत लाइनों को शिफ्ट कराने की भी रिपोर्ट मांगी गई। जाजमऊ पुलिस स्टेशन से सिद्धनाथ मंदिर रोड, न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल तक  सड़क मार्ग, बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य भी निरीक्षण किया गया। लोक निर्माण विभाग व केस्को से इस कार्य की रिपोर्ट मांगी गई। 

पार्किंग का लेआउट प्लाट देखा, बदलने को कहा

कलेक्ट्रेट में प्रस्तावित पार्किंग स्थल की समीक्षा के दौरान पार्किंग के ले आउट प्लान देखा गया। अफसरों ने प्लान को रिडिजाइन कर  पीछे पड़े रिक्त स्थान को भी ले आउट में शामिल कर लिया जाए। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, एडीएम सिटी डा.राजेश कुमार,  नगर निगम, केस्को, केडीए व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज में मिलेगा जापानी तकनीक का इलाज…24 घंटे काम करने वाले लगेंगे उपकरण

 

संबंधित समाचार