Budaun News: खाली पड़े आवास में फंदे पर लटका मिला सफाईकर्मी का शव, दो दिन से था लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

उझानी, अमृत विचार: नगर उझानी के बदायूं रोड स्थित खंड विकास कार्यालय परिसर के खाली पड़े आवास में दो दिन से लापता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। बुधवार सुबह ही भाई ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी इरशाद सैफी (40) पुत्र रियाजउद्दीन सैफी विकास खंड कार्यालय में सफाईकर्मी थे। वह अपने भाई फैयाज सैफी के साथ कस्बा उझानी के मोहल्ला अयोध्यागंज में रहते हैं। इरशाद सोमवार को गांव से कुछ सामान लाने की बात कहकर घर से गए थे।

जिसके बाद लापता हो गए थे। परिजनों ने इधर-तलाश तलाश किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका था। जिसके चलते उनके भाई फैयाज सैफी ने बुधवार सुबह कोतवाली उझानी में इरशाद सैफी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी।

दोपहर लगभग दो बजे ब्लॉक पर काम से गए एक ग्राम प्रधान ने इरशाद का शव विकास खंड कार्यालय परिसर में खाली पड़े आवास में फंदे पर लटका देखा। तो चिलाने लगा। पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन पहुंचे। फारेंसिक टीम आ गई।

पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। सफाईकर्मी की पत्नी और दो बेटे हैं। उझानी कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Budaun News: गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद फरार... पुलिस ने रखा 25 हजार रुपये इनाम, तमंचे के साथ पकड़ा

संबंधित समाचार