Budaun News: गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद फरार... पुलिस ने रखा 25 हजार रुपये इनाम, तमंचे के साथ पकड़ा
बदायूं, अमृत विचार: कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी, गैंगस्टर एक्ट के आरोपी वांछित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा के मुगल गार्डन निवासी मोहम्मद साहिल आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, सीएस एक्ट आदि की रिपोर्ट दर्ज हैं। उसकी प्रवृत्ति में बदलाव न होने और आपराधिक कृत्यों में लगातार शामिल रहने की वजह से कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की थी।
जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। जिसके चलते उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद साहिल को बरेली बाइपास पर अवंती तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Budaun News: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सुनाया फैसला, आरोपी को 10 साल की कठोर कारावास
