Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में मतदान जारी, हमले में सुरक्षा अधिकारी की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में गुरुवार को आम चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच हमले में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गयी। आज न्यूज ब्रॉडकास्टर ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक हमला कोट आजम इलाके में उस समय हुआ , जब अज्ञात लोगों ने एक सुरक्षाकर्मी के वाहन पर गोलीबारी की। मतदान जारी है और एक अन्य वाहन हमले वाले क्षेत्र में गश्त कर रहा है।
इस बीच, टैंक के उपायुक्त मुहम्मद शोएब ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि ''कोट आज़म में मतदान चल रहा है'' और क्षेत्र में मतदान रोके जाने से संबंधित खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा कि हमले में किसी भी मतदान केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली, संसद के निचले सदन और देश की प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ। मतदान केंद्र शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी।
प्रारंभिक चुनाव नतीजे आज शाम को प्रकाशित होने की उम्मीद है, जबकि आधिकारिक नतीजों का सारांश शुक्रवार सुबह जारी किया जाएगा। चुनाव मैदान में कुल 17,816 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 12,695 उम्मीदवार प्रांतीय विधानसभा की 590 सीटों के लिए और 5,121 नेशनल असेंबली की 265 सीटों के लिए चुनाव लड रहे है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण एक नेशनल असेंबली और तीन प्रांतीय निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिए गए। विश्लेषकों का अनुमान है कि चुनाव में मुख्य मुकाबला पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच है।
विस्फोट में दो सुरक्षा कर्मियों की मौत, आठ घायल
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को हुए विस्फोट में दो सुरक्षा कर्मियों की जान चली गयी और अन्य आठ घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रांत के खारन जिले के लिज्जय इलाके के पास अर्धसैनिक बलों के एक वाहन पर निशाना बनाकर हमला किया गया। वाहन में सवार जवान आम चुनावों के लिए जिले के एक मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनाती के लिए जा रहे थे। हमले के बाद बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। स्थानीय पुलिस ने कहा कि सड़क किनारे शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण लगाया गया था जिसे रिमोट कंट्रोल से विस्फोट गया था। इस हमले की किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें : Pakistan : आम चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच मतदान जारी, मोबाइल सर्विस सस्पेंड...इंटरनेट बंद
