Maharashtra News: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, कहा- कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से करीब 48 वर्ष पुराना नाता तोड़ते हुए गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की।

सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के अपने आधिकारिक अकाउंट पर कहा, “मैं अपनी किशोरावस्था में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों की एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।” 

सिद्दीकी ने हालांकि अपने फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा,“ बहुत कुछ है जो मैं व्यक्त करना पसंद करूंगा लेकिन जैसा कि कहते हैं कि कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।” 

उन्होंने ने अब तक संकेत नहीं दिया है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद वह किस पार्टी में शामिल होंगे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी शहर के बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने मनमोहन सिंह को बताया ‘प्रेरक उदाहरण’, कांग्रेस के ‘ब्लैक पेपर’ को कहा ‘काले टीका’

संबंधित समाचार