बहराइच में बदमाशों के हौसले बुलंद!, आभूषण व्यवसाई से चाकू मारकर की लूटपाट, किया लहुलुहान, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

दुकान बंद कर वापस आते समय बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, तीन बताई जा रही संख्या

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के बुधवा गांव से दुकान बंद कर सराफा व्यवसाई बाइक से अपने घर आ रहा था। रात आठ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए बाइक रुकवा की। इसके बाद 50 हजार नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए। विरोध करने पर चाकू से हमला किया। सर्राफा व्यवसाई को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत शिवाला बाग निवासी अमित कुमार सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी आभूषण व्यवसाई हैं। वह आभूषण की दुकान का संचालन बुधवा गांव में करते हैं। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात 8:00 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे। अमित के पास पूरे दिन के बिक्री का 50 हजार रूपये नकदी, सोने और चांदी का जेवरात था।

चाकू से गर्दन पर किया ताबड़तोड़ वार 

बाइक सवार सर्राफा दुकानदार नई बस्ती नहर पुलिया के पास पहुंचा। तभी अज्ञात बाइक सवार तीन लोग आ गए। सभी ने अमित की बाइक रूकवाई, इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बदमाश अमित के पास मौजूद बिक्री का ₹50000 नगदी और सोने चांदी का जेवरात लूट कर फरार हो गए। घायल व्यापारी वही मौके पर ही पड़ा रहा।

कुछ देर बाद मौके से निकल रहे लोगों ने युवक को सड़क पर पड़ा देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल अमित को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात हुई है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाल ने बताया कि अमित के पास 50 हजार रूपये नकदी और जेवरात होने की बात सामने आ रही है।

Untitled-28 copy

यह भी पढे़ं: आगरा: अब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लगेगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस, लेट आने पर कटेगी आधे दिन की सैलरी

संबंधित समाचार