लखीमपुर-खीरी: पर्यटन के विकास की संभावनाओं को सिस्टम ने ही लगाया पलीता, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः प्रदेश के एकलौते दुधवा नेशनल पार्क की धरोहर संजोए खीरी जनपद में पर्यटन को उद्योग के रूप में बढ़ावा देने के लिए समय समय पर सरकारों द्वारा प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। 

कार्यदाई संस्थाओं व अधिकारियों की खाउ-कमाउ नीति से पर्यटन के विस्तार की नीतियां फाइलों में ही दम तोड़ती रहीं, तो जनप्रतिनिधि समेत आला अफसरों ने भी चुप्पी साधे रखी। ऐसी ही बानगी बिजुआ में देखने को मिली है, जहां पर करीब 12 साल पहले पर्यटक सुविधा केंद्र बनाने की पहल हुई थी। कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा कुछ काम कराने के बाद इसे बंद कर दिया गया, जिसके बाद से निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं हो पाया है। 

बताते हैं कि करीब 12 साल पहले जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार स्थानों पलिया में टाइगर डैन, रवहीं, सिंगाही रोड निघासन और बिजुआ में पर्यटक सुविधा केंद्र बनाए जाने को तत्कालीन सरकार ने हरी झंडी दिखाते हुए चार-चार करोड़ रूपये बजट स्वीकृत किया था। पर्यटन विभाग की देखरेख में पर्यटक सुविधा केंद्र बनाने की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को दी गई थी। 

इसके बाद कार्यदाई संस्था ने पलिया, निघासन और रवहीं में पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण कराया, जिसमें निघासन का पर्यटक सुविधा केंद्र कुछ कमियां होने की वजह से हैंडओवर नहीं हुआ है। जबकि पलिया और रवही के पर्यटक सुविधा केंद्र करीब एक साल पहले पर्यटन विभाग को हैंडओवर किए गए हैं। जबकि बिजुआ में पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य परवान ही नहीं चढ़ सका है। 

मौके पर आधी-अधूरी बाउंड्री वाल बनी है और कुछ पिलर बनाए गए हैं। इसके बाद निर्माण कार्य ठप हो गया, जिसके बाद साल दर साल बीतते गए, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। नतीजन निर्माण कार्य के लिए मंगाई गई सैकड़ों बोरी सीमेंट भी रखे-रखे खराब हो चुकी है, जिससे सरकार को लाखों का चूना लगा है। अब यहां पर दोबारा काम कब शुरू होगा। इसका जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है। 
 
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सुचित चौधरी ने बताया कि हमारे कार्यकाल से काफी पहले पर्यटक सुविधा केंद्रों के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया था। इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं है। फिलहाल दो पर्यटक सुविधा केंद्र रवहीं और टाइगर डैन पलिया के हैंडओवर हो चुके हैं। शेष निघासन में बिजली कनेक्शन समेत कुछ अन्य कार्य होने हैं। बिजुआ में बजट को लेकर समस्या होने की वजह से कार्यदाई संस्था ने कार्य बंद कर दिया था। 

खीरी में चार पर्यटक सुविधा केंद्र स्वीकृत हुए थे, जिन्हें चार-चार करोड़ की लागत से बनाया जाना था। इसमें दो का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग को हैंडओवर कर दिए गए हैं, जबकि निघासन वाला भी जल्द हैंडओवर की प्रक्रिया में है। बिजुआ में पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ समय बाद बंद हो गया था, जिसमें बजट को लेकर इशु था। अब दोबारा रिवाइज स्टीमेट भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद दोबारा कार्य प्रारंभ कराया जाएगा---डॉ कल्याण सिंह यादव, उप निदेशक पर्यटन।

यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri News: मां को धक्का देकर घर से किशोरी को अगवा कर ले गए दूसरे समुदाय के युवक

संबंधित समाचार