Lakhimpur Kheri News: मां को धक्का देकर घर से किशोरी को अगवा कर ले गए दूसरे समुदाय के युवक
दो बाइको पर सवार होकर आए थे तीन युवक, दो समुदायों के बीच का मामला होने से गांव में तनाव
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। भारत नेपाल सीमा के एक गांव कि 15 साल की किशोरी को दूसरे समुदाय के तीन युवक बाइक से अगवा कर ले गए। किशोरी की मां का कहना है जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया, जिससे वह चोटिल हो गईं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
किशोरी की मां ने बताया कि घटना छह फरवरी 2024 की है। उसके पति बीमार रहते हैं। इस कारण वह चारपाई से उठ नहीं पाते हैं। घटना देर शाम करीब आठ बजे की है। वह, उसकी 15 साल की पुत्री और पति घर पर मौजूद थे। तभी गांव का ही बाराती अली अपने तीन अन्य अज्ञात साथियों के साथ दो बाइकों से आ धमका और उसकी पुत्री को खींचकर बाइक की तरफ ले जाने लगे। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर उसकी मां शोर मचाते हुए जब आरोपियों के पास पहुंची और उसे छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वह चोटिल भी हो गई। शोर शराबा होने पर जब तक लोग मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही आरोपी किशोरी को लेकर भाग निकले।
किशोरी की मां ने बताया कि करीब आरोपी बाराती अली थारू जनजाति की एक किशोरी को बहला फुसलाकर लाया था और धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया। अभी कुछ महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया है। अब आरोपी उसकी पुत्री को अगवा कर ले गया है। करीब 20 साल पहले आरोपी का बड़ा भाई भी गांव की दूसरे समुदाय की लड़की को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया और निकाह कर लिया था। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी और उसके परिवार के लोग दूसरे समुदाय की लड़कियों को बहला फुसलाकर पहले अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं और बाद में धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कर लेते हैं। उधर किशोरी की मां ने मुख्य आरोपी को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की है, लेकिन किशोरी को बरामद करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए हैं। प्रभारी निरीक्षक तिकुनियां मनोज कुमार ने बताया कि अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज
