लखीमपुर-खीरी: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: सोशल मीडिया पर कहीं भड़काऊ पोस्ट तो कहीं देवी देवताओं की मूर्ति खंडित कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। एक युवक ने इंस्ट्राग्राम पर भड़काऊ पोस्ट की है, जिससे लोगो में भारी रोष है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शहर से सटे गांव सलेमपुर निवासी राम गोपाल पांडेय ने बताया कि जीशान नाम के एक व्यक्ति ने हिंदू समाज को भड़काने और स्वयं सेवक संघ के लोगों के प्रति अशोभनीय और धार्मिक उन्माद को फैलाने वाली पोस्ट इंस्ट्राग्राम पर की है। इससे हिंदुअों में काफी रोष है और आस्था को चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट से लव जिहादी मानसिकता भी उजागर हो रही है। 

उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि आरोपी जीशान के खिलाफ 67 आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खेत में पटेला लगाने गए प्रधानपुत्र की बेहरमी से हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

संबंधित समाचार