लखीमपुर खीरी: खेत में पटेला लगाने गए प्रधानपुत्र की बेहरमी से हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: घाघरा नदी के पार अपने खेत में पटेला लगाने मंगलवार को गए थाना ईसानगर के गांव मिर्जापुर निवासी प्रधानपुत्र की बेहरमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले उसकी पिटाई की। बाद में ट्रैक्टर में बांधकर भी खींचा गया। हत्या की जानकारी परिवार वालों को बुधवार सुबह तब हुई, जब वह सुबह उसकी तलाश करने खेत पर पहुंचे। उसका खेत में शव पड़ा देख चीखपुकार मच गई।
धौरहरा और ईसानगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ पीपी सिंह ने घटना की जानकारी ली। परिजन हत्या की वजह चुनावी और जमीनी रंजिश बता रहे हैं। ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के ही ईसानगर के पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख समेत दो को नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मिर्जापुर के ग्राम प्रधान नंद किशोर ने बताया कि मंगलवार को वह पटेला लगाने के लिए पुत्र अंकित भार्गव (25) के साथ ट्रैक्टर, ट्राली और पटेला लेकर घाघरा नदी के उस पार स्थित अपने खेत पर गए थे। उधर से ट्रॉली में गन्ना भरकर भी लाना था। खेत में पटेला लग रहा था। उन्होंने पुत्र को वहीं रोक दिया और गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर आने की बात कह नाव से नदी पार कर घर वापस आ गए थे,
लेकिन अंकित देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने सोचा कि हो सकता है कि वह गन्ना बेचने क्रेसर पर चला गया हो, लेकिन सुबह तक जब नहीं आया तो परिवार के कुछ लोग खेत पहुंचे तो देखा अंकित का शव लहूलुहान हालत में गन्ने के खेत में पड़ा था। ट्रैक्टर और पटेला अलग-अलग जगह खड़े और पड़े थे। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई।
बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। ईसानगर और धौरहरा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीअो पीपी सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रधान ने परिवार के ही ईसानगर के पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमलेश कुमार पर चुनावी रंजिश और जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस हत्या के कारणों को लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।
खेत में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। शव पर जाहिरा चोट है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्या किसने और क्यों की। तहरीर के आधार पर ईसानगर के पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमलेश कुमार समेत दो लोगों को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस विभिन्न दृष्टिकोण से जांच कर रही है---नैपाल सिंह, एएसपी पश्चिमी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गन्ने के खेत में मिला प्रधान के पुत्र का शव, हत्या की आशंका
