Kanpur: गुजरे जमाने की मशहूर कारों ने जीता लोगों का दिल; बिठूर महोत्सव में विंटेज कारें बनी आकर्षण का केंद्र...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर महोत्‍सव को लेकर विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। जहां गुजरे जमाने की करीब दो दर्जन से अधि‍क कारें मौजूद थीं। इस दौरान इन कारों को देखने के लि‍ए भारी संख्‍या में लोग उमड़ पड़े। वहीं, मौके पर मौजूद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दि‍खाकर रैली का उद्घाटन कि‍या। उनके एडीएम न्यायिक सूरज यादव भी उपस्‍थि‍त रहे।

बिठूर 3

बताते चलें कि‍ इस रैली का आयोजन बिठूर महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया गया। विंटेज कार रैली गंगा बैराज स्थित बोट क्लब से शुरू होकर नानाराव पार्क बिठूर में समाप्त हुई। इस रैली में वे कारें मौजूद रहीं, जो गुजरे जमाने की मशहूर कारें थीं। 

बिठूर 2

इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिठूर धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक स्थल है। स्वतंत्रता के प्रथम आंदोलन में बिठूर की मुख्य भूमिका रही है। इसी कड़ी में बिठूर महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे विंटेज कार रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरातन धरोहर को कभी भूलना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें- Banda News: तिलक समारोह में अवैध कट्टे से हुई हर्ष फायरिंग; चार साल के मासूम को लगी गोली: मौत...

 

संबंधित समाचार