Kanpur: करौली शंकर महादेव ने बताए सुखी जीवन के सूत्र; नेपाल, हांगकांग व दुबई समेत कई देशों से आश्रम पहुंचे श्रद्धालु...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। करौली शंकर महादेव धाम में बाबा राधा रमण मिश्र जी का 140 वां पांच दिवसीय जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से शुरू हुआ। इस अवसर पर नेपाल,हांगकांग,दुबई समेत कई देशों के श्रद्धालु आश्रम पहुंचे और बाबा राधा रमण का पूजन अर्चन किया। करौली शंकर महादेव से आशीर्वाद प्राप्त कर उनसे सुखी जीवन के सूत्र जाने। इस दौरान भजन गायकों ने भजनों की ऐसी गंगा बहाई की हर कोई उसमें गोते लगाने को मजबूर हो गए। 

करौली सरकार 2

भजन गायक संदीप संदीप राजपुत, विशाल चौरसिया जैसे गायकों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। जय जय राधा रमण हरि बोल, जय जय राधा रमण हरि बोल… , जय बोल दे डमरू वाले की जय बोल करौली वाले की आदि भजन देर रात तक वातावरण में गूंजते रहे। इस दौरान हर- हर महादेव का जयकारा गूंज उठा। 

करौली शंकर महादेव ने बाबा राधा राधा रमण जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने आजीवन समाज की सेवा के लिए कार्य किया और लोगों का जीवन कैसे संवरे, समाज में आध्यात्म की ऊर्जा का प्रवाह करने के लिए वह आजीवन कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि सत्य से भरा हुआ संकल्प होना चाहिए। ऐसा संकल्प जो सत्य से भरा होता है वह अवश्य पूरा होता है। 

ऐसे संकल्प को ऋतंभरा कहते हैं। जब आस्था, श्रद्धा और विश्वास होता है तभी व्यक्ति करौली शंकर धाम आता है। भजन गायक संदीप राजपूत ने मेरा दिल ये पुकारे बाबा हम हैं तेरे सहारे बाबा…, मुझे अपनी शरण में रख लो बाबा… भजन सुनाकर मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गुजरे जमाने की मशहूर कारों ने जीता लोगों का दिल; बिठूर महोत्सव में विंटेज कारें बनी आकर्षण का केंद्र...

 

संबंधित समाचार