देहरादून: बोले धामी - बनभूलपुरा थाने में जहां से हटाया गया अतिक्रमण वहां पर खुलेगा थाना
देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा है कि बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।

