गोंडा: सोनवरसा आश्रम के पुजारी पर हमला, तीन के खिलाफ केस दर्ज
बाजार से लौटते समय आसामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया लहूलुहान
धानेपुर, गोंडा, अमृत विचार। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोनवरसा आश्रम मंदिर के पुजारी को रविवार की रात बग्गीरोड कस्बे में कुछ आसामाजिक तत्वों ने मार पीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल पुजारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है।
सोनवरसा आश्रम मंदिर पर टेढ़िया गांव के रहने वाले रघुवीर दास पुजारी हैं। वह रविवार की शाम को सब्जी व अन्य सामान खरीदने के लिए बग्गीरोड बाजार गए थे। बाजार से वापस लौटते समय तीन युवकों ने उनपर हमला बोल दिया और उन्हें पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। बीच बाजार बुजुर्ग पुजारी की पिटाई होते देख लोगों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
घायल पुजारी को आश्रम पीठाधीश्वर संत बाबा ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। पुजारी रघुवीर के आंख व नाक पर गंभीर चोट आई है। मामले में घायल पुजारी की तहरीर पर धानेपुर पुलिस ने सुहेल, साकिर व रहमान के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में बंसती पंचमी पर एक हजार गरीब बेटियों के पीले होंगे हाथ, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद
