Lok Sabha Election 2024: पिंक की तरह इस बार चुनाव में युवा बूथ बनेंगे... युवाओं में जोश भरने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लोकसभा चुनाव में पिंक की तरह अबकी चुनाव में युवा बूथ बनेंगे

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में पिंक बूथ के जरिये महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के साथ अब युवाओं में जोश भरने का भी प्लान है। इस बार चुनाव में युवा बूथ भी बनाए जाएंगे जिससे युवाओं के मतदान प्रतिशत में उछाल आए। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है कि जिले में कितने युवा बूथ बनाए जाएंगे।  

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग लगातार दिशा निर्देश जारी कर रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब युवाओं पर फोकस है। इसलिए इस बार चुनाव में युवा बूथ का भी निर्माण कराया जाना है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि युवा बूथ बनाने का निर्देश चुनाव आयोग से मिला है। हमारे पास जिले में जो बूथ हैं, उन्हीं में से अलग-अलग क्षेत्रों में युवा बूथ बनाए जाएंगे। इसपर अभी चर्चा चल रही है। अधिकारियों से जो गाइड लाइन मिलेगी उसी आधार पर बूथों का निर्माण कराया जाएगा। 

इस पर होना है विचार 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि युवा बूथ बनने हैं, लेकिन अभी यह निर्धारित करना है कि युवक-युवतियों के लिए अलग-अलग बूथ बनने हैं या युवाओं के लिए बनने वाले बूथ युवक-युवतियों दोनों के लिए होंगे। युवा बूथ सिर्फ युवाओं के लिए ही बनेगा। 

2015 में पहली बार बना था पिंक बूथ 

महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार पिंक बूथ बना था। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार महिलाएं भीड़भाड़ के कारण मतदान करने से कतराती हैं। इसलिए मतदान नहीं कर पाती हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए पिंक बूथ बनाया गया था जिससे महिलाएं आसानी से मतदान करें। 

जिले में कुल बूथों की संख्या 3614 है। इन्हीं बूथों में सभी प्रकार के बूथ समाहित हैं। इस पर अधिकारियों से चर्चा करने के बाद युवा बूथों की संख्या निर्धारित की जाएगी। युवा बूथ युवाओं में मतदान के प्रति जोश भरेगा।- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, कमल किशोर

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2024: उत्साह-उमंग से होगी 14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा... इस योग में करें पूजा

संबंधित समाचार