कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा- किसानों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पर पाबंदियां तानाशाही 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में धारा 144 लगाने और किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को रोकने के लिये चंडीगढ़ पर पाबंदियाँ लगाना भाजपा के तानाशाही रवैये का प्रमाण है।

बंसल ने यहाँ जारी बयान में कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, ऐसे में हमारा पूरा समर्थन किसानों के साथ है, आखिर उन्हें अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने से क्यों रोका जा रहा है?

उन्होंने कहा, “ एक तरफ भाजपा शासित चंडीगढ़ में दो महीने के लिये धारा 144 लगा दी गयी है, तो दूसरी तरफ सभी मुख्य मार्गों को बंद किया हुआ है। हरियाणा सरकार ने भी पूरे नेशनल हाईवे को सीमेंटिड ब्लॉकेज औऱ कीलें लगा कर बंद किया हुआ है। ये पूरी तरह से गैरलोकतांत्रिक है। ” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पंजाब के किसानों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है ।

भाजपा के इस कदम से आम लोगों को तो मुश्किलें हो ही रही हैं, लेकिन वह मरीज़ जो हरियाणा-पंजाब से रोज़ाना पीजीआई आते हैं, उनकी तो ज़िंदगी ही दाव पर लग गयी है। शहर का व्यापारी वर्ग भी दिल्ली से आने वाला सामान न पहुंच पाने की वजह से आर्थिक नुकसान झेल रहा है।

काँग्रेस नेता ने कहा कि क्यों जंग जैसी स्थिति बनायी जा रही है, जो अवरोध लगा कर चीनी फौजों को भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने से रोकना चाहिये था, वह अवरोध भाजपा अपने ही देश के किसानों के लिये लगा रही है, जो बहुत ही शर्मनाक है। 

ये भी पढ़ें - किसान प्रदर्शनः दिल्ली मेट्रो के नौ स्टेशन पर गेट बंद, स्टेशन बंद नहीं

संबंधित समाचार