टनकपुर: गडकरी ने 2217 करोड़ की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास
टनकपुर, अमृत विचार। केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने टनकपुर के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड 2024 की समाप्ति तक विश्व स्तरीय सड़कों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चंपावत के गुरु गोरखनाथ धाम में रोपवे का निर्माण किया जाएगा व केंद्रीय सड़क निधि से राज्य को 300 करोड़ रुपए अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी।
राज्य के विभिन्न सड़क मार्गों के लिए वन भूमि स्वीकृत होते ही 10 हजार करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराई जाएगी।
गडकरी ने कहा कि राज्य में 16 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से 60 रोपवे बनाए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में वर्तमान में 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये की लागत के कार्य चल रहे हैं।
इस वर्ष धनराशि को बढ़ाकर 2 लाख करोड़ किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से उधम सिंह नगर के गदरपुर-दिनेशपुर- मदकोटा-हल्द्वानी (एसएच-5) मोटर मार्ग के किमी 0 से 16 तक सुधरीकरण व पुनर्निर्माण की घोषणा की।
मंत्री ने किया शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री ने 2217 करोड़ रुपये की लागत की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें काठगोदाम से नैनीताल मार्ग का टू लेन विद पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण का कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग- 109, लंबाई 33 किलोमीटर, लागत 710 करोड़।
कंगारछीना से अल्मोड़ा मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग- 309ए, लंबाई 35 किलोमीटर, लागत 451 करोड़, कांडा से बागेश्वर मार्ग का 2 लेन चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग- 309ए, लंबाई 20 किलोमीटर, लागत 203 करोड़। काशीपुर से रामनगर मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग- 309, लंबाई 18 किलोमीटर, लागत 495 करोड़। उडयारी बैंड से कांड मार्ग का 2 लेन चौड़ीकरण का कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग- 309ए, लंबाई 30 किलोमीटर, लागत 349 करोड़। बागेश्वर से सरयू व गोमती नदी पर दो पुलों का सौंदर्यीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग- 309ए, लागत 5 करोड़। राष्ट्रीय राजमार्ग- 109 पर क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 109 लागत 4 करोड़।
