Allahabad university : चीफ प्रॉक्टर के कारण बताओ नोटिस का छात्रों ने किया विरोध, उठाई ये बड़ी मांग
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहें के आंदोलन को लेकर चीफ प्रॉक्टर द्वारा जारी किए गए कारण बताओं नोटिस को लेकर छात्रों ने विरोध जताया है। मंगलवार को छात्रों नोटिस का विरोध करते हुए इसे खत्म करने की मांग की है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एसएसएल हॉस्टल के छात्र रहे अभिषेक गुप्ता की पिटाई के बाद लगातार 15 दिन से छात्र को न्याय दिलाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को बंदकर उपद्रव करने वाले छात्रों के खिलाफ विवि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उनकी पहचान कराते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ उन्हें निष्कासित करने का नोटिस जारी किया था। जिसको लेकर मंगलवार को छात्र नेता अजय याद सम्राट ने इस जारी की गयी नोटिस का विरोध करते हुए इसे समाप्त करने की मांग की है। छात्र नेता अजय यादव ने मांग किया है कि इस नोटिस जारी होने के बाद से छात्रों की पढ़ाई नही हो पा रही है। जिसको पढ़ाई छात्र परेशान है।
गौरतलब है कि सोमवार को इविवि के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह ने एक नोटिस जारी करते हुए में छात्रों से अपील की थी कि परिसर में उपद्रव करने वाले अराजकतत्वों के बहकावे में न आये और सभी छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। लेकिन छात्रों ने इस नोटिस कप अनदेखी किया था। वहीं मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट ने कहा कि छात्र अभिषेक गुप्ता के मामले में सही तरीके से जांच नहीं कराई गयी है। सही जांच होगी तो अभिषेक को न्याय मिलेगा। छात्र नेता ने कुलपति से मांग की है कि इस आंदोलन में निर्दोष छात्रों के ऊपर निलंबन कारण बताओ नोटिस या की जा रही कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाये जिससे छात्र सुचारू रूप से पठन पाठन कर सके।
ये भी पढ़ें -स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कहा-पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव और नेता...
