हल्द्वानी: बैकफुट पर आया व्यापार मंडल, मांगी माफी, मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों को खोलने की थी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाजार में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों को खोलने की मांग करने वाला व्यापार मंडल बैकफुट पर आ गया है। मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने माफी मांगते हुए दंगा पीड़ित प्रशासन और पत्रकारों के प्रति सहानुभूति जताई है। 

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने बीते सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों की दुकानों को प्रमाणिकता के साथ खोलने की मांग की थी। इसकी भनक जब अन्य सामाजिक संगठनों को लगी तो विरोध शुरू हो गया।

मामले में मंगलवार को संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मांग के पीछे किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। सिर्फ सालग के समय जिन लोगों ने कपड़े, ज्वैलरी व अन्य सामान बुक कराया था उन्हें राहत देने के लिए था। लेकिन इसे गलत रूप से प्रचारित किया गया जो गलत है। व्यापार मंडल उपद्रवियों के बचाव में नहीं है। संगठन दंगा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखता है। किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाना चाहिए। 

संबंधित समाचार