लखनऊ: किसानों के आंदोलन पर बसपा प्रमुख मायावती की आई पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार को दी यह सलाह?

लखनऊ: किसानों के आंदोलन पर बसपा प्रमुख मायावती की आई पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार को दी यह सलाह?

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने पंजाब के किसानों के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो माँगें हैं सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी माँगों के समर्थन में बार-बार आन्दोलन के लिए मजबूर न होना पड़े। 

इस सम्बंध में दिल्ली चलो के वर्तमान अभियान के तहत् आन्दोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केन्द्र सरकार उनसे सही वार्ता करके उनके आन्दोलन को समाप्त करने का प्रयास करे तो बेहतर तथा इनका शोषण करना भी ठीक नहीं।

आपको बता दें कि संपूर्ण कर्ज माफी और एमएसपी का रेट बढ़ाने को लेकर पंजाब के किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये आंदोलन अब काफी उग्र रूप ले चुका है। किसानों के आंदोलन और लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष को भी सरकार पर वार करने का एक अच्छा अवसर मिल गया है। इसी को लेकर कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दल सरकार को लगातार घेर रहे हैं। 

यह भी पढे़ं: सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय इनामिया बदमाश गोली लगने से घायल, 13 मुकदमों में था वांछित