राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद, जानिये नाम...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सभी चुने जा सकते हैं निर्विरोध

लखनऊ। बीजेपी प्रत्याशियों का राज्यसभा के लिए नामांकन जारी है। बीजेपी के सात प्रत्याशी राज्यसभा के लिए नामांकन कर रहे हैं। इनमें नवीन जैन, आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल पाल मौर्य, तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह प्रमुख हैं। 

बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र मौजूद हैं। वहीं बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी मौजूद है। 

आपको बता दें कि बीजेपी ने बसंत पंचमी का दिन नामांकन के लिएचुना है। वसंत पंचमी का दिन काफी शुभ माना जाता है। राज्यसभा के लिए सपा ने भी अभी तीन नाम आगे किए हैं जबकि बाकी नामों पर विचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि सपा के तीन राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम आने से उसके सहयोगियों में नाराजगी देखी गई। अपना दल कमेरा वादी की विधायक पल्लवी पटेल ने जया बच्चन का नाम आगे देखते ही अपनी नाराजगी दिखाई थी और सपा से पूछा था कि क्या ये ही आपका पीडिए है? उन्होंने सपा के पक्ष में वोट देने से इंकार भी किया था। 

खबर जल्द अपडेट होगी...

यह भी पढे़ं: लखनऊ: एविएटर गेम के चक्कर में इंटरमीडिएट के छात्र ने की खुदकुशी, क्राइसचर्च में पढ़ता था दानियाल

संबंधित समाचार