अयोध्या: राजस्थान के रंग में रंगा रामोत्सव, राम भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रामकथा पार्क में मंगलवार की संध्या पर कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भी मोहा 

अयोध्या। रामनगरी के राम कथा पार्क में रामोत्सव की श्रृंखला में राम भजन और नृत्यों  ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मंगलवार संध्या पहली प्रस्तुति पंडित सत्य प्रकाश मिश्र ने  मंदिरों में गई जाने वाली बंदिश राम रूप अनुरागी अंखियां गाकर सभी को विभोर किया। अगली रचना भजमन राम चरण सुखदाई में शास्त्रीयता को लोक से जोड़ते हुए गाकर सभी को मंच से जोड़ लिया। इसके बाद भक्तों के भावों को स्वर दिया सांसों को माला पर सिमरू मैं प्रभु का नाम तो सभी भाव विभोर हो गए।

इसके बाद मंच पर सुमित्रा देवी और उनके दल ने राजस्थानी लोकगीतों पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करके राजस्थानी खुशबू से सरयू तीरे सभी को रंग दिया। महिला कलाकारो ने तोरोताली लोकनृत्य में अद्भुत करतब दिखाकर सभी को अचंभित दिया।  घुटनों और पैरो के पंजों में मंजीरे बांध कर उन मंजीरों का हाथों से वादन करना और उसी के मध्य मुंह में तलवार पकड़ कर नृत्य करना रोमांचित रहा। दल की कलाकार रवीना ने इसके बाद राजस्थान का भवई लोक नृत्य किया।

देर रात्रि तक चली सांस्कृतिक संध्या में रामोत्सव राजस्थानी रंग में रंग कर दर्शकों को राममय कर गया। संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डाॅ लवकुश द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान कार्यक्रम समन्वयक अतुल सिंह ने किया। चंद्र भूषण मिश्र,अनूप श्रीवास्तव,संत जानकी महाराज, बबुआ ,ऋतिका व श्रद्धालु देर रात तक जमे रहे।

Untitled-11 copy

यह भी पढे़ं: हरदोई: हाईकोर्ट ने पत्रावली तलब की तब खुला भेद..., गायब FILE 1999 में ही कर दी गई थी नष्ट, अभिलेखागार में हड़कंप!

संबंधित समाचार