बदायूं: घर में घुसकर दबोचा, विरोध पर जान से मारने की कोशिश, युवती की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार : तीन बच्चों का पिता अपने घर के पास रह रही युवती के घर में घुस गया। युवती को बदनीयत से दबोच लिया। युवती चिल्लाई तो आरोपी ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए तो आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की मांग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी को सुबह लगभग पौने 12 बजे पड़ोस में रहने वाला तीन बच्चों को पिता शाहिद पुत्र वाहिद उनके घर में घुस आया। महिला की 20 साल की बेटी को बदनीयत से दबोच लिया। युवती ने विरोध किया। शोर मचाया तो उसने युवती का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। युवती के मुंह से खून निकलने लगा।
आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे। डायल 112 पुलिस को सूचना दी। आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने युवती को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शाहिद के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, छेड़छाड़ और जबरन घर में घुसने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें - Budaun News: दुबई में करता था नौकरी, 15 दिन पहले आया था वापस, बदायूं पहुंचा तो हो गई मौत...जानिए मामला
