प्रयागराज : मकान में लगी आग, लाखों के सामान समेत दम्पति झुलसे
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। करछना थाना के कटका गांव में बुधवार दोपहर एक घर में आग लग गई। इससे घर में रखा नगदी, जेवर आदि गृहस्थी का सामान जल गया। सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। सूत्रों के मुताबिक जिस मकान में आग लगी थी, उस घर में अवैध रूप से तारपीन का तेल बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। अग्निकांड में लाखों के सामान समेत दम्पति झुलस गये। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने झुलसे दम्पति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कटका गांव निवासी अरविंद कुमार पांडेय के घर में आग लग गई। इस दौरान अरविंद कुमार और उसकी पत्नी सविता जरूरी सामान बचाने का प्रयास कर रहे थे। इससे वह झुलस गए। सविता को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को देते हुए आनन-फानन में बालू की रेती एवं बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से की घर की दीवार एवं छत फट गई थी। अग्निकांड में बीस हजार रूपए, सोने चांदी के आभूषण एवं गृहस्थी का सारा सामान जल गया। घटना के बाबत यह भी बताया जाता है कि कमरे में तरपीन का तेल बनाया जाता था। ग्रामीणों के मुताबिक काफी समय से अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही थी। हालांकि इस बारे में थाना प्रभारी ने इंकार किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कोई चीज वहां से बरामद नही हुई है।
ये भी पढ़ें -बेटे की सरकारी नौकरी होने पर भी मृत कर्मचारी की बेटी को अनुकंपा नियुक्ति का अधिकार : High court
