IND vs ENG 3rd Test : राजकोट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड पर हावी रहा भारत, रोहित-जडेजा ने जड़े शतक...सरफराज की डेब्यू टेस्ट फिफ्टी
राजकोट। कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को यहां शतक जड़कर न सिर्फ टीम को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन भी भारत के नाम किया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए हैं। रोहित (131) और जडेजा (नाबाद 110) ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की। यह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए तीसरी बड़ी साझेदारी है। इन दोनों के अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने 66 गेंद पर 62 रन की मनोरंजक पारी खेली। स्टंप उखड़ने के समय जडेजा के साथ नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव एक रन पर खेल रहे थे।
Centuries from Jadeja (110*) and Rohit Sharma (131) guide #TeamIndia to 326/5 at Stumps on Day 1 of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
Scorecard - https://t.co/eYpzVPnUf8 #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KVSDlNKmQG
रोहित और जडेजा ने तब मोर्चा संभाला जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 रन पर अपने तीन युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (00) और रजत पाटीदार (05) के विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अब तक 69 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। रोहित और जडेजा ने सहजता से रन बटोरे। उन्हें निरंजन शाह स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने एकाग्रता और आक्रामकता का अच्छा नमूना पेश किया तथा ढीली गेंदों को सबक सिखाने में कोताही नहीं बरती।
3000 Test runs and counting for @imjadeja 🙌🙌#TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/jX3EIOlWtb
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
वुड को हालांकि सुबह के सत्र में थोड़ा मूवमेंट मिल रहा था लेकिन बाद में इस तेज गेंदबाज ने शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ली। रोहित ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की गेंद पर दो रन लेकर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया जो सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरा शतक है। रोहित ने इसके बाद विशेषकर रेहान को निशाने पर रखा लेकिन वुड ने शॉर्ट पिच गेंद करना जारी रखा। रोहित का धैर्य आखिर में जवाब दे गया और इस तेज गेंदबाज की एक और शॉर्ट पिच गेंद को सबक सिखाने के प्रयास में मिड विकेट पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 196 गेंद का सामना करके 14 चौके और तीन छक्के लगाए। जडेजा ने शतक के करीब पहुंचने के बाद धीमी बल्लेबाजी की।
उन्होंने 198 गेंद का सामना करके अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। इस ऑल राउंडर ने लेग साइड में रन बटोरे तथा विकेटों के बीच उनकी दौड़ शानदार रही। उन्होंने अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करके रन बटोरे। जडेजा ने अब तक 212 गेंद का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं। सरफराज को देखकर किसी भी समय नहीं लगा कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा मैदान के चारों तरफ शॉट जमाकर विविधतापूर्ण स्ट्रोक लगाने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया।
Test Hundred on his home ground!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
A hard fought 4th Test ton and second in Rajkot from @imjadeja 👏 👏#INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/osxLb6gitm
उन्होंने चौकों की झड़ी लगाई और इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद छक्के के लिए भेजी और केवल 48 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। जब लग रहा था कि सरफराज बड़ी पारी खेलने में सफल रहेंगे तब जडेजा के साथ गफलत के कारण उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 66 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी जबकि वुड ने सुबह के सत्र में दो और हार्टली ने एक विकेट लेकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। वुड की गति और पिच से मिल रहे मूवमेंट के कारण भारत को शुरू में कुछ करारे झटके सहने पड़े।
पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज जायसवाल यहां कुछ खास योगदान नहीं दे पाए तथा वुड की उछाल लेती गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले गिल को वुड ने यहां खाता भी नहीं खोलने दिया। उन्होंने विकेटकीपर बेन फॉक्स को आसान कैच दिया।
गिल की पारी केवल नौ गेंद तक सीमित रही। भारत का स्कोर तब तीन विकेट पर 33 रन हो गया जब नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे पाटीदार ने हार्टली की गेंद पर शॉर्ट कवर पर खड़े बेन डकेट को आसान कैच दिया। पिछले दो मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले रोहित का भाग्य ने भी साथ दिया। जेम्स एंडरसन की गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस से पता चला की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर टकराई थी। इसके कुछ ओवर बाद जो रूट ने हार्टली की गेंद पर स्लिप में उनका कैच छोड़ा। रोहित तब 27 रन पर खेल रहे थे।
भारत के चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 185 रन
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 185 रन बनाए। चाय के विश्राम के समय कप्तान रोहित शर्मा 97 और रविंद्र जडेजा 68 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो और टॉम हार्टली ने एक विकेट लिया है।
It's Tea on the Opening Day of the third Test! #TeamIndia added 92 runs in the Second Session to move to 185/3.
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
Stay Tuned for the Third Session!
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QpRkJSALPv
भारत के लंच तक तीन विकेट पर 93 रन
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन लंच तक गुरुवार को यहां 3 विकेट पर 93 रन बनाए। लंच के समय कप्तान रोहित शर्मा 52 और रविंद्र जडेजा 24 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो और टॉम हार्टली ने एक विकेट लिया है।
That's Lunch on Day 1 of the third #INDvENG Test!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
An unbeaten 6⃣0⃣-run stand between captain @ImRo45 & @imjadeja! 🤝
We will be back for the Second Session shortly! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EW1kfG55HN
रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा इस समय क्रीज पर हैं। टीम इंडिया का स्कोर 52 रन के पार है। भारत ने इंग्लैंड की तर्ज पर बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की। लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल (10 रन) के रूप में लगा। इसके ठीक बाद शुभमन गिल भी 0 पर मार्क वुड का शिकार बन गए। फिर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
🚨 Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
4⃣ changes in #TeamIndia's Playing XI for Rajkot
Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan are all set to make their Test Debuts 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rk1o1dNQMc
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
