Childhood Cancer Day पर आयोजित साइकिल रैली में बोले राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सभी अस्पतालों में खुलेगा बाल ऑंकोलॉजी विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेद विज्ञान संस्थान और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश के सभी अस्पतालों में नया बाल आंकोलॉजी विभाग खोला जाएगा। यह कहना है चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का। वह गुरुवार को Childhood Cancer Day पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और कैन किड्स किड्स स्कैन की तरफ से आयोजित साइकिल रैली के दौरान हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

दरअसल, बच्चों के कैंसर के सही निदान और प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों के कैंसर के सही प्रोटोकॉल के माध्यम से इसके इलाज की संभावना को प्रमुखता से दिखाना है l 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया रैली का शुभारंभ

रैली का आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा विज्ञान संस्थान से हुआ। रैली को आरंभ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया। मुख्य सचिव ने कहा कि मैंने रैली में इसलिए हिस्सा लिया है ताकि कैंसर मरीजों के मन से कैंसर का डर दूर हो सके। राज्य में सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मेरा पूरा समर्थन मेडिकल कॉलेजों और कैनकिड्स को है। हमारा लक्ष्य कैंसर से पीड़ित बच्चों को जीवित रहने और पनपने में सक्षम बनाने के लिए देखभाल तक 100 प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना है।

कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए आयोजित हुई रैली

इस दौरान Survivours और उनके माता-पिता, MBBS student,साइकिल क्लब और समाज के प्रतिष्ठित सदस्य शामिल थे। रैली का मुख्य उद्देश्य बचपन में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करना है। केजीएमयू की कुलपति और डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने कहा की डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा विज्ञान संस्थान और कैनकिड्स किडस्कैन की इस पहल से बच्चों के कैंसर के खिलाफ एक मजबूत संघर्ष में एकता बनेगी।

यह पहल चिकित्सा और प्रशासनिक समुदाय की प्रति बच्चों के कैंसर के सामने खड़ी उम्मीद को प्रतिस्थापित करती है। डॉ. आरएमएलआईएमएस और कैनकिड्स किडस्कैन के बीच इस सहयोग का उद्देश्य है कि बच्चों के कैंसर के लिए सही निदान और उपयुक्त उपचार प्रोटोकॉल्स की महत्वपूर्णता के बारे में समाज को सचेत किया जाए।

कैनकिड्स किडस्कैन की संस्थापक पूनम बगई बताया की यह रैली जनमानस में बच्चों के कैंसर के लिए जानकारी, बचाव, उसके लिए उपलब्ध इलाज, व्यवस्थाएं तथा इलाज की सफलता के बारे में अवगत करवाए जाने के लिए की गई है। इस साझेदारी का उद्देश्य है समाज को बच्चों के कैंसर के खिलाफ उत्साहित करना और सही निदान और उपचार प्रोटोकॉल्स की महत्वपूर्णता को साझा करना। डॉ. राम मनोहर लोहिया से डॉ. एपी जैन, डॉ. सक्षम सिंह और कैनकिड्स से सोनल सहर्मा, नसीम अहमद, डॉ. योगिता भाटिया समेत अन्य लोग शामिल हुए।

Untitled-5 copy

यह भी पढे़ं: जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर कल से शुरू हो रहा राष्ट्रीय सम्मेलन, जानिये कौन होगा शामिल?

संबंधित समाचार