रामनगर: पिता ने लगाई गुहार साहब बेटे को जेल में डाल दो...वरना...
रामनगर, अमृत विचार। शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में जहां एक ओर नशे के अवैध कारोबार को लेकर लोग परेशान हैं तो वहीं नशेड़ियों के आतंक को लेकर भी लोग डरे हुए हैं। गुरुवार को नशे के इस अवैध कारोबार को लेकर एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपने नशेड़ी पुत्र का आतंक से परेशान होकर कोतवाली पुलिस पहुंचकर उसे जेल भेजने की मांग की है।
मोहल्ला गूलरघटटी निवासी इमरान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र कई प्रकार के नशे का आदि हो चुका है तथा उसने नशे के कारण घर का काफी सामान भी भेज दिया तथा आए दिन नशे के लिए मां और बाप से पैसे की डिमांड करता है पैसे ना देने पर उनके साथ मारपीट करता है उसका कहना है कि कई बार उनके द्वारा कर्ज कर उसे पैसे भी दिए गए लेकिन आज भी उसका पुत्र नशे के कारण आए दिन परिजनों के साथ मारपीट कर रहा है तथा पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि उसके पुत्र को जेल नहीं भेजा गया तो वह परिवार में किसी की भी हत्या कर सकता है।
पुत्र के आतंक को लेकर पूरा परिवार डरा हुआ है मामले में कोतवाली के एस एस आई मनोज नयाल ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर जांच पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
