Agra News: अमेरिकी राजदूत ने परिवार समेत देखा हाथी और भालू संरक्षण केंद्र
आगरा, अमृत विचार। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी और उनके परिवार ने आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र और आगरा भालू संरक्षण केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के वन्यजीव संरक्षण कार्यों और बचाए गए हाथियों और स्लॉथ भालुओं के बारे में जाना। उन्होंने एनजीओ के रिफ्यूज टू राइड कैंपेन को भी अपना समर्थन दिया।
एरिक माइकल गार्सेटी एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं, जो भारत में अमेरिकी राजदूत हैं। उन्होंने लॉस एंजिल्स के मेयर भी रहे हैं। भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में उनका नामांकन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा किया गया था। अपने परिवार के साथ उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी अस्पताल में हथिनी जिंजर का नियमित उपचार और लेजर थेरेपी देखा।
हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में हथिनी लक्ष्मी के साथ प्रशिक्षण सत्र देखा। बंदी हाथियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में जाना। घायल एवं वृद्ध हाथियों के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से मुलाकात की। भालू संरक्षण केंद्र में रह रहे स्लॉथ भालुओं को देखा। उनकी देखभाल और पुनर्वास के बारे में जाना। हाथी अस्पताल में उन्होंने पौधा भी लगाया।
एरिक गार्सेटी ने जानवरों की भलाई में सुधार लाने और एशियाई हाथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों, पशु चिकित्सकों सहित एनजीओ की टीम के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया। उन्होंने दोनों केन्द्रों पर वन विभाग और पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- Agra News: आगरा मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी SSF, जानें क्या है खास
