Bareilly News: 5 हजार बेरोजगारों को नौकरियां देने का लक्ष्य, 25 फरवरी को 100 कंपनियां कर सकती हैं प्रतिभाग
बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्राइवेट सेक्टर में बेरोजगारों को नौकरियां देने की तैयारी शुरू हो गई है। सेवायाेजन विभाग की ओर से 25 फरवरी को रुहेलखंड विश्व विद्यालय में बड़े स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। करीब पांच हजार बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य है।
सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में करीब 100 कंपनियों को प्रतिभाग करने के लिए बुलाने की तैयारी चल रही है। कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है। ईमेल और फोन कराए जा रहे हैं। रोजगार मेले में 10 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान है। यह इस वर्ष का अब तक सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: पूर्व चेयरमैन समेत सपा-बसपा के 200 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
