दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- नौसेना के पूर्व कर्मियों का कतर की जेल से रिहा होना हर्ष और गर्व की बात

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कतर की जेल से भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की रिहाई के मामले में केंद्र सरकार के प्रयासों की शुक्रवार को सराहना की। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि यह खुशी और गर्व की बात है कि उनमें से सात सुरक्षित भारत लौट आए हैं।

कतर ने पिछले साल अक्टूबर में सुनाई गई मौत की सजा को अलग-अलग अवधि के कारावास में बदलने के 46 दिन बाद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को जेल से रिहा कर दिया है। उनमें से सात सोमवार तड़के स्वदेश लौट आए। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए एक संदेश पढ़ा।

उन्होंने कहा, “भारत की केंद्र सरकार के प्रयासों से, भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों में से सात सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं। उन्हें पहले कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।” गोयल ने कहा, ''मैं अपनी और सदन की ओर से भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं और आठवें कर्मी की सुरक्षित वापसी की कामना करता हूं।’’

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि भारत अगस्त 2022 में गिरफ्तार किए गए भारतीयों की रिहाई और स्वदेश वापसी के कतर के अमीर के फैसले की सराहना करता है।

ये भी पढ़ें - मुंबई हवाई अड्डा: व्हीलचेयर नहीं मिलने पर पैदल चलकर गए 80 वर्षीय यात्री की मौत

संबंधित समाचार