Bareilly News: पुलिस भर्ती परीक्षा...दो दिन में 47 केंद्रों में 88 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
एसटीएफ के रडार पर साल्वर गिरोह, केंद्रों पर पुलिस रहेगी तैनात
बरेली, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में दो दिन में चार पालियों 47 परीक्षा केंद्रों पर 87936 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक पाली में करीब 21 से 22 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शहर में 33 और देहात में 14 केंद्र बनाए गए हैं। ज्यादातर अभ्यर्थी दो सौ किलोमीटर सीमा के जिलो के हैं, जबकि 18 हजार अभ्यर्थी बिहार, राजस्थान और अन्य प्रदेशों के हैं। हर एक परीक्षा केंद्रों पर 10 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साल्वर गिरोह पर एसटीएफ की नजर है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे होगी। अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। उसके बाद केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 के बीच होगी। केंद्रों पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए हेल्प सेंटर के रूप में स्टेशन पुलिस चौकी काम करेगी। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास सभी केंद्रों की जानकारी होगी। परीक्षा के बाद वापसी के लिए जाने वाली ट्रेनों व अन्य संसाधनों के बारे में भी आसानी से जानकारी मिल सकेगी। दूसरे जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सेटेलाइट पर विशेष सतर्कता रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट
परीक्षा के नोडल अफसर एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि बड़ी संख्या में परीक्षा देने अभ्यर्थी पहुंचेंगे, इसके चलते ट्रैफिक पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है, ताकि परीक्षा छूटने के बाद जाम न लगे। हालांकि कोई रूट डायवर्जन नहीं किया गया है। रोज की तरह दिन में शहर में नो एंट्री रहेगी।
एसटीएफ की टीमें परीक्षा केंद्रों पर बनाए नजर
एसटीएफ की टीम भी सतर्क हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है। एसटीएफ सीओ अब्दुल कादिर ने शुक्रवार को ही टीम के साथ बैठक कर शनिवार व रविवार के लिए रणनीति तैयार की।
जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर एक परीक्षा केंद्रों पर 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। परीक्षा के दौरान पूरी निगरानी की जाएगी-घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: दोस्त की हत्या से पहले मांगी थी दस लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला
