Kanpur: 'हम पागल नही है भइया, हमारा दिमाग खराब है'...बादशाह गैंग के सरगना ने की स्टंटबाजी, देखें- वायरल Video...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बादशाह गैंग के सरगना फुरकान लेड़ी का चलती कार की खिड़की से लटक कर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडियो में फुरकान के साथ करीब पांच गाड़ियां चलती हुई दिख रही हैं। वीडियो में टैग लाइन लिखी है कि जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है.. जिसे लोग कहें कि तुम नहीं कर सकते। छात्र की पिटाई कर रंगदारी मांगने के मामले में जेल गया फुरकान कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा है। 

बाबूपुरवा निवासी फुरकान सिद्दीकी उर्फ फुरकान लेड़ी कुख्यात बादशाह गैंग का सरगाना है। बीते दिनों हनुमंत विहार व नौबस्ता निवासी छात्रों को पिटाई कर वीडियो बनाकर रंगदारी मांगने के आरोप में फुरकान को जेल भेजा गया था। कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया। शनिवार को सरगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें सरगना पांच कारों के काफिले के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

इसके साथ ही सरगना व उसके साथी कार की खिड़कियों पर बैठ कर स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे है। वीडियो के बैकग्राउंड मे गाना बज रहा है कि हम पागल नहीं हैं भइया.. हमारा दिमाग खराब है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। वाहन नियमों के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Banda: एसडीएम ने की ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई; भाजपा नेता ने जताया विरोध, बोले- इंट्री फीस के नाम पर होती है अवैध वसूली

संबंधित समाचार