हरदोई: वर्चस्व को लेकर निजी हास्पिटल मालिकों में खूब चले लाठी-डंडे, कइयों के सिर फूटे, दो की हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। कछौना के दो निजी हास्पिटल के मालिकों के बीच वर्चस्व को ले कर आमने-सामने लाठियां चलीं। शनिवार की शाम को कछौना में हुए बवाल में दो भाइयों को काफी गहरी चोंटे आई है।जिनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

बताया गया है कि कछौना में पकंज गुप्ता और डा.मुख्तार का अपना-अपना निजी हास्पिटल है। शनिवार को दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों निजी हास्पिटल के कर्मचारी आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे।

इस झगड़े में पकंज गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, उसके भाई अमर और नीरज गुप्ता के अलावा दूसरे पक्ष से राजू दीक्षित, आमिर और रमेश चंद्र ज़ख्मी हुए। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से नीरज और पकंज को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढे़ं: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी!, लखनऊ एयरपोर्ट पर बनाए गए एरो ब्रिज और पार्किंग वे, जानिये क्या मिलेगा लाभ?

संबंधित समाचार