बरेली: एंटरप्रेन्योर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन, कहा- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती'
फोटो- रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान डॉ.केएमएल पाठक, डॉक्टर अशोक अग्रवाल, डॉ. लता अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।
बरेली, अमृत विचार: शासन के निर्देश पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सभागार में रविवार को एंटरप्रेन्योर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पं. दीनदयाल वेटनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. केएमएल पाठक ने छात्रों को लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के बारे में जानकारी दी। बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2023 में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर परियोजना के रूप में क्रियान्वित करते हुए औद्योगिक इकाइयों को आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। डिप्टी कमिश्नर उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत बनेगी। प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काफी उन्नति कर रहा है।
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के व्याख्यान को महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों से उनकी बातों को जीवन में आत्मसात करने को कहा। कुल सचिव डाॅ. सुशील कुमार ठाकुर ने आभार जताया।
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की उप प्रति कुलपति डाॅ. किरन अग्रवाल, रीजनल हायर एजुकेशन अधिकारी संध्या रानी सक्सेना, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह, डाॅ. सत्यजीत नायक, डा. आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान सहित मेडिकल, डेंटल, पैरामेडिकल नर्सिंग के छात्र उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, सॉल्वर गिरोह पर रही STF की कड़ी नजर
