71st UP Police Annual Athletic Competition: क्लस्टर 2024 का हुआ शुभारंभ, जानें प्रतियोगिता में किसे मिला कौन सा Prize
लखनऊ, अमृत विचार। 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता क्लस्टर 2024 का शुभारंभ सोमवार को स्पोर्टस कॉलेज में हुआ है। 32वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ द्वारा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक स्टेडियम पर 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम व प्रतियेगिताओं का उद्घाटन में मुख्य अतिथि सुजीत पांडे अपर पुलिस महानिदेशक पीएससी द्वारा किया गया।
71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता क्लस्टर 2024 के शुभारंभ के दौरान उत्तर प्रदेश के 13 जोन की टीमों द्वारा देश भक्ति की धुन पर मार्च पास्ट कर के मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। इस अवसर पर अपर्णा कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन एवं सचिव उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य अतिथि सुजीत पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता क्लस्टर 2024 के तहत होने वाली प्रतियोगिताओं में 707 पुलिस खिलाड़ी एवं 264 महिला खिलाड़ी सहित 971 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान नीलभजा चौधरी पुलिस महानिरीक्षक बजट पीएसी मुख्यालय लखनऊ, राकेश नायक सहायक सेनानायक हाउस गार्द सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
ये बने प्रतियोगिता के विजेता-
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें साइकिलिंग में प्रथम पुरस्कार सुनील कुमार साहनी, द्वितीय पुरस्कार अजीत कुमार, तृतीय पुरस्कार जितेन सिंह को मिल।
गोला फेक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मोहित कुमार,द्वितीय पुरस्कार मनोज कुमार, तृतीय पुरस्कार विशाल पाठक को मिला।
1000 मीटर दौड़ पुरुष फाइनल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रवि कुमार राघव,द्वितीय पुरस्कार रवींद्र वर्मा, तृतीय पुरस्कार शीशपाल को मिला।
लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुरजीत सिंह द्वितीय पुरस्कार रविकांत त्रिपाठी, तृतीय पुरस्कार कृष्णकांत को मिला।
400 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम पुरस्कार विश्व वीर द्वितीय पुरस्कार रिंकू तृतीय पुरस्कार रोहित कुमार को मिला।
200 मी पुरुष फाइनल रेस में प्रथम पुरस्कार आलोक कुमार थारू द्वितीय पुरस्कार अर्जुन सिंह तृतीय पुरस्कार अरुण कुमार को मिला।
500 मी पुरुष फाइनल में प्रथम पुरस्कार बलराम द्वितीय पुरस्कार दिग्विजय तृतीय पुरस्कार सिवान तोमर को मिला।
15 किमी साइकिल महिला फाइनल रेस में पहला पुरस्कार अनीता मिश्रा द्वितीय पुरस्कार स्नेहा पुरुष तृतीय पुरस्कार मायावती को मिला
100 मीटर दौड़ महिला फाइनल में पहला पुरस्कार सरिता द्वितीय पुरस्कार दीपा तृतीय पुरस्कार स्वाति सिंह को मिला।
400 मीटर बाधा महिला फाइनल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बिनु मौर्य द्वितीय पुरस्कार कुसुम लता तृतीय पुरस्कार रिचा राजपूत को मिला
1500 मीटर महिला फाइनल दौड़ में प्रथम पुरस्कार मनोरमा द्वितीय पुरस्कार अर्चना तृतीय पुरस्कार कामिनी को मिला।
ये भी पढ़ें -जीबीसी-4: सीएम योगी ने निवेशकों को डिनर पर बुलाया, कई मंत्री भी हुए शामिल
