Fatehpur: 30 साल बाद मुस्लिम दंपत्ति ने हिंदु धर्म अपनाकर की घर वापसी; फातिमा बनी कविता, अब्दुल्ला बना शिव प्रसाद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। हिंदू से मुस्लिम में परिवर्तित हुए परिवार ने लगभग 30 साल बाद फिर घर वापसी की है, बता दें, लगभग 30 वर्ष पहले बनारस के रहने वाले दम्पति कविता व शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू ने संग्दिध परिस्थितियों में फतेहपुर के हथगांम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में पनाह ली थी। 

फातिमा 2

इस दौरान उनको अज्ञात कारणों से मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा, जहां राम दल के नेतृत्व में फिर से घर वापसी पर परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए हिंदू संगठनों व पुलिस प्रशासन सहित सभी का धन्यवाद किया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित रामदल की मौजूदगी में सुंदर पाठ कराकर शुद्धि करण कराया गया‌। 

फातिमा से कविता बनी पत्नी और अब्दुल्ला से शिव प्रसाद बने पति ने सुंदरकांड का पाठ करते हुए हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था जाहिर की और खुशी प्रकट करते हुए हिंदू संगठनों व प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- Unnao: अमृत पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछा रहे मजदूर की मौत, पिता ने जताई अनहोनी की आशंका...

संबंधित समाचार