Unnao: अमृत पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछा रहे मजदूर की करंट लगने से मौत, पिता ने जताई अनहोनी की आशंका...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। अमृत पेयजल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन में काम करते समय ठेका मजदूर की ज्वाइंट मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों को सूचना दिए बिना उसका शव घर भेज दिया गया। पिता के विरोध करने पर शव वापस लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें उसकी मौत करंट लगने से होने की पुष्टि हुई है।   

बुलंदशहर जिले के थाना आहर क्षेत्र के बामनपुर गांव निवासी अमित (24) पुत्र बलजीत सिंह को दो महीने पहले गांव निवासी जयवीर सिंह अन्य मजदूरों के साथ लेकर उन्नाव आया था। पिता बलजीत ने बताया कि बेटा शहर में जल निगम द्वारा बिछाई जा रही अमृत योजना में पाइप लाइन डालने का काम ठेकेदार के अधीन कर रहा था। 

बीते सोमवार शाम सदर क्षेत्र के सिंगरोसी मोहल्ले में अमित अन्य मजदूरों के साथ गड्डे में उतरकर ज्वाइंट मशीन से कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान वह मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आरोप है कि परिजनों को सूचना दिए बिना ही उसका शव साथी मजदूरों के साथ बुलंदशहर भेज दिया गया। रास्ते में साथियों ने इसकी जानकारी पिता को फोन से दी। 

अचानक बेटे के मौत की सूचना पर उनके होश उड़ गए। शव लाए जाने पर परिजनों ने नाराजगी जताई तो साथी शव लेकर लौट आए। मंगलवार सुबह पिता पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया कि बेटे के सिर में चोट भी है। उसने साथ में काम करने वाले दो युवकों पर शंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत होने की बात सामने आई है। वह तीन भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से मां केला देवी सहित तीन बहनें रो-रोकर बेहाल रहीं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जाम से जकड़ा पी रोड बाजार, अतिक्रमण व ई-रिक्शा से लोग परेशान, दुकानदारों ने फुटपाथ तक कर रखा कब्जा

संबंधित समाचार