पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद का कोरोना वायरस से निधन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का सोमवार को उत्तराखंड के रुड़की स्थित एक निजी चिकित्सालय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। वर्ष 1947 में 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले गंगोह में जन्मे मसूद कोरोना से …

देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का सोमवार को उत्तराखंड के रुड़की स्थित एक निजी चिकित्सालय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। वर्ष 1947 में 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले गंगोह में जन्मे मसूद कोरोना से संक्रमित थे और लगभग 25 दिन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें उत्तराखंड के रुड़की उपनगत स्थित उनके भतीजे के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था, जहां सोमवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिजन सुपुर्द-ए-खाक के लिए उनका शव सहारनपुर ले गए हैं। उल्लेखनीय है कि मसूद देश के पहले ऐसे सांसद रहे, जिन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किया गया। वह वर्ष 1990 और 1991 के बीच केंद्र की विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे। केंद्रीय पूल से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए त्रिपुरा को आवंटित एमबीबीएस सीटों पर धोखाधड़ी से अयोग्य उम्मीदवारों को नामित करने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया था।

संबंधित समाचार