UP Police Exam: उन्नाव में पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया युवक चार दिन से लापता; परिजनों ने दर्ज करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा देने आया औरास थानाक्षेत्र का रहने वाला युवक वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी कई जगह युवक की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर भाई ने सदर कोतवाली पुलिस से गुहार लगायी। इसके बाद पुलिस ने परीक्षा मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

बता दें औरास थानाक्षेत्र के गांव प्रतापखेड़ा मजरा पुरथ्यावां निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उसका भाई राघवेंद्र बेहटा मुजावर क्षेत्र के झब्बाखेड़ा गांव निवासी दोस्त रघुवीर की बाइक से बीती 17 फरवरी को उन्नाव के खजान सिंह डिग्री कालेज में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने गया था। 

देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने राघवेंद्र की तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद भाई राहुल ने सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। वहीं चार दिन बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसएचओ पीके मिश्रा ने बताया कि लापता युवक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: आकाशीय बिजली गिरने से 200 भेड़ों की हुई मौत; 30 झुलसीं... मृत मवेशियों का होगा पोस्टमार्टम...

संबंधित समाचार