रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम, कहा-नया मंदिर बनने से हूं बेहद खुश  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। गुरुवार को रामलला के दर्शन करने कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरअप्पा यहाँ पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से कहा कि हनुमान के जन्म स्थान से भगवान राम के जन्म स्थान पर आया हूं। उन्होंने कहा कि भगवान रामलला का दर्शन करने आये हम सभी भाग्यशाली हैं क्योंकि 500 वर्ष के पहले यहां रामलला का मंदिर था। जिसे तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी। 

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नए मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है इससे हम लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था लेकिन अब यहां बहुत कुछ है। एयरपोर्ट देखने ही से मालूम पड़ता है अयोध्या बहुत बदल गई है। हमारे जीवित रहते भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन नहीं आ पाया। अयोध्या में बहुत भीड़ थी इसलिए नहीं आ पाया और अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, 1040 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

 

संबंधित समाचार