कासगंज: परीक्षा से लौट रहे परीक्षार्थी सहित दो की सड़क हादसे में मौत, तीन छात्र गंभीर रूप से घायल
आमने-सामने हुई दो बाइक की भिडंत, तीन परीक्षार्थियों को गंभीर हालत में किया गया है रेफर
कासगंज, अमृत विचार। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र और अभिभावक की बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक परीक्षार्थी और एक अभिभावक की मौत हुई है। जबकि तीन परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल से गहन चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
दरअसल, घटना गुरुवार दोपहर लगभग 1:00 बजे की है। सिढ़पुरा के गांव भैंसराशी निवासी सचिन उसका भाई राजेश एवं गांव का ही उदयराज हाई स्कूल की परीक्षा देने गया था। पहले दिन तीनों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनका परीक्षा केंद्र गंगा महारानी इंटर कॉलेज सिढ़पुरा में था। पहली पाली में परीक्षा देकर तीनों छात्र बाइक से लौट रहे थे। तभी गांव नगला कछियन के समीप पहुंचे। उस दौरान परीक्षार्थी सौरभ, लवकुश निवासी कलानी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे कलानी के ही सुमंत कुमार की बाइक से दूसरी बाइक की भिड़ंत हो गई।
आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें दो विद्यार्थियों को परीक्षा दिलाकर लौट रहे अभिभावक सुमंत कुमार की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र राजन की भी मौत हो गई। वहीं तीन घायल छात्रों को गहन चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। दो लोगों की मौत के बाद परिवार के लोगों का बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
परीक्षा देकर लौट रहे विद्यार्थियों की बाइक से परीक्षा दिलाकर लौट रहे अभिभावक की बाइक की भिड़ंत हो गई। दो लोगों की मौत हुई है। जबकि तीन लोग घायल हैं। जिन्हें गहन चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है। घटना दुखद है- विजय राणा, सीओ पटियाली।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मनचले की धमकी से परेशान किशोरी ने खाया विषाक्त, जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर
