अमेरिका के 17 विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह करेगा भारत की यात्रा 

अमेरिका के 17 विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह करेगा भारत की यात्रा 

वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को मजबूत करने तथा दोनों देशों के बीच छात्रों एवं शोधार्थियों की आवाजाही बढ़ाने के लक्ष्य के तहत अमेरिका के शीर्ष 17 विश्वविद्यालयों की एक उच्च स्तरीय समिति अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेगी। अमेरिकी विश्वविद्यालयों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में 26 संस्थानों का दौरा करेगा। 

हाल में अमेरिका में भारतीयों तथा भारतीय छात्रों पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में इस दौरे को अहम माना जा रहा है। इन हमलों में कई छात्रों की मौत हो गई है। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और भारत के बीच हाल के वर्षों में आपसी हित को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई रणनीतियों का ही हिस्सा है। एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों देशों की राजकीय यात्राओं पर गए थे जिससे अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी की पुन:पुष्टि हुई थी। 

‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन’ (आईआईई) की सह-अध्यक्ष ए. सारा इल्चमैन ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें 26 भारतीय संस्थानों में जाने का मौका मिलेगा और दोनों देशों के बीच सहयोग, छात्रों और शोधार्थियों की आवाजाही और संस्थानों के बीच स्थायी साझेदारी को बढ़ावा देने के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में भारतीय छात्र और विद्वान अब रिकॉर्ड संख्या में हैं। इस वक्त करीब 270,000 भारतीय छात्र और लगभग 17,000 भारतीय शोधार्थी देश में हैं ऐसे में इस सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए भारत और भारतीय संस्थानों के साथ संपर्क का यह बेहतर वक्त है।

ये भी पढ़ें : कोलंबिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, चार पुलिस अधिकारियों की मौत 

ताजा समाचार