Bareilly News: बाइक मिस्त्री कर रहा था इंजन और नंबर प्लेट बदलने का काम, चोरी की 5 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बाइक मिस्त्री बाइकों की सर्विस करने की आड़ में चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट और इंजन बदलने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी मिस्त्री समेत उसके एक साथी को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार थाना देवरनियां के दमखोदा में एक बाइक मिस्त्री चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट व उसकी मोटर आदि बदल कर लोगों को बेचने का काम कर रहा था। वह चेचिस नंबर भी मिटा देता है जिससे बाइक की पहचान न हो सके। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी मिस्त्री व उसके एक साथी को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए मिस्त्री ने अपना नाम रेहान अन्सारी पुत्र सलीम अहमद निवासी भैरपुरा बहेड़ी और मोहम्मद वासिफ पुत्र अयूब गांव दमखोदा थाना देवरनियां बताया। 

पुछताछ में बताया कि वह लोग चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट, इंजन नंबर, चेचिस को काट पीट कर मोटर साईकिलों के पार्ट खोल कर बदल देते हैं। जिससे उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो उसमें पांच बाइक खड़ी थी। पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने बाइको को भी कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: कार हाउस पर जीएसटी टीम की छापेमारी, मार्केट में मची खलबली

संबंधित समाचार