राज्यपाल और सीएम योगी से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री, भाजपा की क्लस्टर बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों में लिया भाग

राज्यपाल और सीएम योगी से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री, भाजपा की क्लस्टर बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों में लिया भाग

राज्य ब्यूरो/लखनऊ, अमृत विचार। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार शाम पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट में दोनों के बीच तमाम विषयों पर बात हुई। मुख्यमंत्री ने उन्होंने उप्र. के ओडीओपी उत्पाद भी उपहार में दिए। भजनलाल शर्मा इसके बाद राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी शिष्टाचार भेंट की।

36

राजस्थान के मुख्यमंत्री एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को लखनऊ आए थे। उन्होंने सीतापुर के नेमिषारण्य में आयोजित भाजपा की क्लस्टर बैठक सहित अन्य बैठकों में भाग लिया। इससे पूर्व सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने उन्हें राजस्थानी पगड़ी पहनाई।

उनकी अगवानी करने वालों में मंत्री जेपीएस राठौर, मयंकेश्वर शरण सिंह के अलावा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री शंकर लोधी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, महानगर अध्यक्ष आनंक द्विवेदी, एमएलसी उमेश द्विवेदी व रामचंद्र प्रधान, विधायक नीरज बोरा व जयदेवी, मनोज त्रिवेदी समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस में मची रार! छलका सलमान खुर्शीद का दर्द, कहा- टूट सकता हूं लेकिन...